back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालकोनगर निवासी ताती दंपत्ति ने वॉटर प्लांट के नाम पर किया 2.50...

बालकोनगर निवासी ताती दंपत्ति ने वॉटर प्लांट के नाम पर किया 2.50 करोड़ से ज्यादा की ठगी

बालको सेक्टर 03 से गिरफ्तार कर ले गई बिलासपुर की पुलिस टीम

झांसा: 06 महीने में पैसा डबल कर देने का

बिलासपुर/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। वाटर प्लांट में निवेश करने और 06 महीने में रकम दोगुनी हो जाने का झांसा देकर ठगी करने वाले जिला कोरबा बालको नगर के ताती दंपत्ति को बिलासपुर की पुलिस ने बालको टाउनशिप के रिहायशी इलाके से गिरफ्तार किया है।

प्रार्थीया अहाना फ्रांसिस निवासी व्यापार विहार थाना तारबाहर जिला बिलासपुर ने 28 अप्रैल 2023 को थाना में एक लिखित आवेदन पेश किया। सुभाष ताती, मीना ताती एवं अन्य लोगों के द्वारा प्रार्थीया व उसके भाई-बहन के साथ अल्कालाइन वाटर प्लांट में पैसा निवेश करने से 06 महीने में रकम दोगुनी करने के नाम पर धोखाधड़ी किया गया। जिन पर धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना के दौरान यह पता चला कि आरोपीगण ने ग्रुप बनाकर बहुत सारे लोगों से ठगी किए हैं। प्रार्थी से पुराना जान पहचान होने का फायदा उठाते हुए अल्कलाइन वाटर से होने वाले फायदे और उसका प्लांट लगाने पर 06 माह में पैसे डबल हो जाने की बात कहकर धीरे-धीरे 03 लाख से अधिक रकम ले लिए थे। आरोपियों द्वारा अन्य लोगों के साथ भी ठगी करने की जानकारी मिली है।

बिलासपुर तारबहार पुलिस ने आरोपियों सुभाष ताती पिता स्व गोविंदराम ताती उम्र 48 वर्ष पता क्वार्टर नंबर 297 सेक्टर 03 टाइप 02 मीना ताती उर्फ नीना ताती पति सुभाष ताती उम्र 38 वर्ष को सोमवार को बालकोनगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। इस कार्यवाही में बिलासपुर से थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, जय बंजारे,शारदा भगत,अजय सिंह, अमित सिंह, मुरली भार्गव, संदीप शर्मा शामिल रहे।

उक्त ठगी की रकम ढाई करोड़ से भी ज्यादा होने की जानकारी मिली है। वाटर प्लांट में पैसा इन्वेस्ट करके भारी कमाई का झांसा देकर लोगों से ठगी करने का यह नया फंडा बालको नगर, कोरबा, भिलाई एवं दुर्ग सहित कई जिलों में काफी तेजी से फल-फूल रहा है इस पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाई करने की दरकार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments