कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको मार्ग पर स्थित रेलवे चेकपोस्ट क्रासिंग 3 और 4 अक्टूबर के बीच रेल्वे दोहरीकरण कार्य के चलते 24 घंटे के लिए बंद रहेगी।
बालको एल्युमीनियम और पावर परियोजना के अंतर्गत रेल्वे दोहरीकरण का काम मे. मेहरोत्रा बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह कार्य कोरबा रेलवे स्टेशन से बालको प्लांट तक किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बेहतर रेल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है।
निर्धारित समयानुसार, 3 अक्टूबर 2024 की शाम 7 बजे से 4 अक्टूबर 2024 की सुबह 8 बजे तक बाल्को मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान लोगों को लालघाट से परसाभाठा रोड के वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा।
यह रेलवे दोहरीकरण कार्य एक महत्त्वपूर्ण कदम है, जो उद्योग के विकास और लॉजिस्टिक सुविधाओं को बेहतर बनाएगा। हालांकि, प्रशासन को जनता की असुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों की स्पष्ट और समय पर जानकारी देनी चाहिए, ताकि लोग किसी प्रकार की परेशानी से बच सकें।
Recent Comments