शनिवार, नवम्बर 23, 2024
होमआसपास-प्रदेशबालको कोरबा का सुयश: पिता-पुत्र दोनों को मिली एक ही मंच पर...

बालको कोरबा का सुयश: पिता-पुत्र दोनों को मिली एक ही मंच पर गोल्ड मेडल व उपाधि

कोरबा (पब्लिक फोरम)। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर में दिनांक 11.10.2023 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में बेलाकछार, बालको के होनहार अधिवक्ता रेवती रमण चन्द्रा को एलएलएम कोर्स में प्रथम रैंक चांसलर गोल्ड मेडल एवं उपाधि प्रदान की गयी, वहीं उनके पिता बालको निवासी नवाचारी शिक्षक, साहित्य भवन समिति कोरबा के सक्रिय सचिव , गीतकार व प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ.कृष्ण कुमार चन्द्रा को उनके शोधकार्य “माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता एवं संसाधनों की उपलब्धता में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की भागीदारी” विषय पर शोधप्रबंध प्रस्तुत करने पर श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलाधिपति अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर महाराज के करकमलों द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की गयी। इस समारोह में नीति आयोग के सदस्य व जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व चांसलर पद्मभूषण डॉ.व्ही.के.सारस्वत, यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो.डी.पी.सिंह, एनसीटीई के पूर्व अध्यक्ष व एनसीईआरटी के निदेशक प्रो.जे.एस.राजपूत बतौर अतिथि के रूप में, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के.सिंह, प्रति कुलाधिपति डॉ. हर्ष गौतम व कुलसचिव डॉ. सौरभ के.शर्मा उपस्थित रहे। डॉ. चन्द्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने आचार्य डॉ.संजीत साहू, मित्र डॉ. विद्याभूषण शर्मा व सी.पी.सिंह , पुत्र ने अपने आचार्य विधि विभाग के प्राचार्य डॉ. सी. एल. पटेल एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अंतराम प्रधान, विभाग के सहायक प्राध्यापक अंकिता ठाकुर, संतोषी साहू , अभिषेक कुमार मिश्रा के साथ-साथ अपने माता-पिता व परिवार वालों सहित कोरबा वासियों को दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments