कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्रदेश मंत्री नियुक्त होने पर रितु चौरसिया का बालको भाजपा मंडल की ओर से सम्मान किया गया। यह सम्मान कोसाबाड़ी स्थित श्री फ्यूल्स पेट्रोल पंप परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
कार्यक्रम में कोरबा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर बालको भाजपा मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रितु चौरसिया को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने रितु चौरसिया के संगठनात्मक योगदान और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश मंत्री के रूप में वह संगठन को और मजबूत करेंगी तथा क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगी।
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा और बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने रितु चौरसिया को बधाई दी।
Recent Comments