युवा नेता नीरज महंत ने दी वेदांता प्रबंधन को चेतावनी
कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कोरबा भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता नीरज महंत ने बालको के वेदांता प्रबंधन के द्वारा स्थानीय युवाओं की लगातार उपेक्षा किए जाने के सवाल पर आक्रोश जताते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के CEO, Plant Head, और Chairman को ये मेरी अंतिम चेतावनी है जितने भी लोग GET, PGET, Management Trainees के तौर पर अभी बाहर प्रदेशों से लाए गए हैं उन्हें दूसरे राज्यों और बाकी वेदांता के अन्य Units में भेजा जाये और Bsc, B. Tech, MBA, B.com, BA वाले जितने बेरोजगार स्थानीय युवा हैं उन्हें सबसे पहले भर्ती किया जाये नहीं तो इसके बहुत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

सोशल मीडिया में जारी किए गए अपने बयान में युवा नेता नीरज महंत ने वेदांता प्रबंधन के द्वारा स्थानीय बेरोजगारों की लंबे समय से लगातार उपेक्षा सवाल पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है जिले के सभी बेरोजगार युवाओं साथ लेकर संयुक्त मोर्चे के साथ अति शीघ्र एक उग्र आंदोलन किया जायेगा।
भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के युवा नेता ने बताया कि जनसुनवाई के वादों के मुताबिक vedanta के द्वारा ये साफ़ तौर पर कहा गया था कि 1050 पदों पर स्थानीय लोगों युवाओ को बाल्को कर्मचारी के तौर पर नियोजित किया जाएगा एवं 4500 पदों पर Outsourcing Companies के Under नियोजित किया जाएगा यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो Expansion Project कार्य को बिल्कुल नहीं करने दिया जाएगा जरूरत पड़े तो सीधे तालाबंदी के लिए सभी Trade Union, NGO’S, क्षेत्रीय संगठनों के साथ उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी केवल बाल्को के वेदांता प्रबंधन की होगी।
Recent Comments