शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमछत्तीसगढ़BALCO: वेदांता प्रबंधन पर फिर लगा प्रताड़ना का आरोप

BALCO: वेदांता प्रबंधन पर फिर लगा प्रताड़ना का आरोप

पीड़ित अधिकारी ने आई.जी. से लगाई गुहार: कहा, न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री के दौरे पर परिवार के साथ करूंगा आत्मदाह

कोरबा (पब्लिक फोरम)। बालको प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ अब आवाज मुखर होने लगी है। एक एफ.आई.आर के बाद अब प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के खिलाफ प्रताड़ित कर नौकरी से निकालने का मामला फिर प्रकाश में आया है।

बालको प्रबंधन पर एक बार फिर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने बिलासपुर आईजी को शिकायत कर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शिकायत पत्र में कहा है कि अगर न्याय नहीं मिला तो सीएम दौरा के दिन पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगा।

बालको के पूर्व अधिकारी विरेन्द्र कुमार तरुण ने बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी से शिकायत कर कहा है कि बालको कंपनी में नौकरी के दौरान 26 जनवरी 2021 को बालको एचआर अधिकारी कपिल मल्होत्रा के द्वारा 03 बजे सिविल कार्य का हवाला देकर मुझे प्लांट के अंदर काम्प्रिहेंसिव बिल्डिंग में बुलाया गया।

शिकायत पत्र में कहा गया है कि वहां पहुंचने पर मुझे जातिगत गाली देकर मारा-पीटा गया। जिस टीपी कक्ष में मुझे बुलाया गया वहां पहले से अवतार सिंह, अनुराग तिवारी, विद्यासागर मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद थे, जो गाली गलौच करते हुए धमकाते रहे और कहा बड़ा असिस्टेंट मैनेजर बनेगा अब बताता हूं तुझे… कहते हुए मुझे गाली-गलौज तथा मारपीट किया गया।

पीड़ित ने बताया कुछ दिन बाद मुझे नोटिस थमा दिया गया और फिर नौकरी से निकाल दिया गया। इस घटना की शिकायत उन्होंने पिछले एक साल ने पीएम सीएम सभी जगह की और न्याय की गुहार लगाई। आखिरकार थक हराकर उन्होंने बिलासपुर रेंज के संवेदनशील आईजी को अपना दुखड़ा सुनाया तो उन्होंने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए कोरबा एसपी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

बालको के पूर्व अधिकारी विरेन्द्र कुमार तरुण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे न्याय नहीं मिला तो सीएम दौरा के दिन पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगा। फिलहाल पीड़ित की शिकायत के बाद वेदांता के दबंग अधिकारियों का होश उड़ना लाजिमी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments