कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा के बालकोनगर स्थित सिविक सेंटर के समीप डेली मार्केट के व्यापारी इन दिनों अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनकी चिंता का कारण बाजार की एकमात्र पार्किंग पर बालको टाउनशिप प्रबंधन द्वारा कथित तौर पर कब्जा करने का प्रयास है। व्यापारियों का आरोप है कि प्रबंधन उस सरकारी भूमि पर अपना अधिकार जमाने की कोशिश कर रहा है, जो दशकों से बाजार में आने वाले ग्राहकों और व्यापारियों के वाहनों के लिए पार्किंग का काम करती रही है। इस विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है और व्यापारियों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
सिविक सेंटर के पास संचालित डेली मार्केट में सब्जी, चौपाटी, नॉनवेज और अन्य कई तरह की दुकानें हैं, जो सैकड़ों परिवारों की आजीविका का साधन हैं। इस बाजार के लिए एक मात्र पार्किंग स्थल है, जो सरकारी रिकॉर्ड में शासकीय भूमि के रूप में दर्ज है। व्यापारियों के अनुसार, बालको टाउनशिप प्रबंधन अब इस भूमि पर अपना दावा जता रहा है और इसे अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहा है, जिसके कारण प्रबंधन और स्थानीय व्यापारियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई है।

व्यापारियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि पार्किंग की यह जगह उनके व्यवसाय के लिए जीवन रेखा के समान है। यदि इस पर कब्जा हो जाता है, तो बाजार में आने वाले ग्राहकों को भारी असुविधा होगी, जिसका सीधा असर उनकी रोजी-रोटी पर पड़ेगा। उन्होंने कहा, “हम कई सालों से यहां शांतिपूर्वक अपना व्यापार कर रहे हैं, लेकिन अब वेदांता प्रबंधन द्वारा हमें बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है।”

प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग, त्रिपक्षीय वार्ता का अनुरोध
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय व्यापारी एवं बालको कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष बुद्धेश्वर चौहान ने व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने पूरे मामले से अवगत कराया है। अपनी शिकायत में उन्होंने वेदांता प्रबंधन पर व्यापारियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। श्री चौहान ने प्रशासन से इस विवाद को सुलझाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उनकी मांग है कि प्रशासन, बालको प्रबंधन और व्यापारियों के बीच एक त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करे, ताकि बातचीत के माध्यम से इस विवाद का सम्मानजनक और स्थायी समाधान निकल सके। व्यापारियों का कहना है कि वे केवल निर्विवाद रूप से अपना व्यवसाय करना चाहते हैं।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व्यापारियों के समर्थन में उतरे
स्थानीय व्यापारियों के इस संघर्ष में उन्हें पूर्व कैबिनेट मंत्री और कोरबा के वरिष्ठ नेता जयसिंह अग्रवाल का भी समर्थन मिला है। व्यापारियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उनका नाम प्रमुखता से शामिल है, जो दर्शाता है कि वह इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़े हैं। श्री अग्रवाल की इस मामले में सक्रियता से व्यापारियों को एक नई उम्मीद मिली है।
ज्ञापन की प्रतियां नगर पालिक निगम कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी और बालको थाना प्रभारी को भी भेजी गई हैं, ताकि सभी संबंधित विभाग इस मामले की गंभीरता को समझें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या रुख अपनाता है और कब तक व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण हो पाता है। व्यापारियों को उम्मीद है कि जिलाधीश महोदय उनकी अपील पर ध्यान देंगे और जल्द से जल्द इस विवाद को सुलझाकर उन्हें राहत प्रदान करेंगे।





Recent Comments