गुरूवार, दिसम्बर 5, 2024
होमआसपास-प्रदेशबालको टाउनशिप स्कूल ने बास्केटबॉल और भारोत्तोलन में विजयी विद्यार्थियों का...

बालको टाउनशिप स्कूल ने बास्केटबॉल और भारोत्तोलन में विजयी विद्यार्थियों का किया सम्मान

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ में आयोजित 22वीं राज्य शालेय क्रीडा प्रतियोगिता रायपुर में दिनांक 01 अक्टूबर से 04 अक्टूबर को 17 वर्ग बालक बास्केटबॉल में आयुष यादव एवं भारोत्तोलन में 17 तथा 19 वर्ग में मयंक जांगड़े, आकाश बिंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं कांस्य पदक जीतकर अपने विद्यालय बालको टाउनशिप स्कूल बालको नगर का मान बढ़ाया है।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रमणि यादव, उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव रविंद्र यादव, उपसचिव मनेश्वर पेगु, कोषाध्यक्ष महेंद्र चंद्रा, समिति के सदस्य राम गोविंद बरेट, मनेंद्र कुर्रे, विमला मार्को, सीमा डेहरिया, प्राचार्य नीलम सिंह एवं पीटीआई अमित तिर्की द्वारा आशीर्वाद के रूप में विजयी विद्यार्थियों का सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments