back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालको टाउनशिप स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस समारोह

बालको टाउनशिप स्कूल ने मनाया शिक्षक दिवस समारोह

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको टाउनशीप हायर सेकेंडरी स्कूल में 5 सितम्बर 2023 को शिक्षक दिवस समारोह विद्यालय परिसर में स्कूल प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष राजकुमार यादव के मुख्य आतिथ्य एवं रविन्द्र यादव, मिनेश्वर पेगु, महेंद्र चंद्रा, रामगोविंद बरेठ, मेनेंद्र कुर्रे, सीमा डहरिया एवं विमला मार्को के विशेष आतिथ्य में मनाया गया।

इस अवसर पर माता सरस्वती एवं सर्वपल्ली डा.राधाकृष्णन के चित्रों में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सर्वपल्ली डा.राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को स्मरण किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सन्देश में शिक्षकों द्वारा समाज में दिए गए योगदान का विशेष उल्लेख करते हुए शिक्षकों को शुभकामना दी। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती नीलम सिंह ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों के समग्र विकास में शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला।शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके कार्य के महत्त्व को बताया।

विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा शिक्षकों को तिलक लगाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं कार्यों की प्रसंशा की गई। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments