बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको टाउनशिप स्थित अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने अपने वार्षिकोत्सव को बेहद हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया। यह समारोह न केवल छात्रों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाला था, बल्कि शिक्षा और संस्कृति के महत्व को भी रेखांकित करता है।
समारोह का शुभारंभ परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ हुआ। बच्चों ने मुख्य अतिथि सुभाशीष दास (बालको सीएसआर) और विशिष्ट अतिथियों—शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चन्द्रमणि यादव, उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव रविन्द्र यादव, सहसचिव मनेश्वर पेगु, कोषाध्यक्ष महेन्द्र चन्द्रा, तथा सदस्यों रामगोविन्द बरेठ, मनेन्द्र कुर्रे, सीमा डहरिया और विमला मार्को—का तिलक लगाकर स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत आरंभ हुआ।
मंच पर आसीन अतिथियों को श्रीफल, साल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्या नीलम सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शैक्षणिक सत्र 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की, जिससे पालक और अतिथि प्रभावित हुए।
नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने अपनी नृत्य, गायन और नाट्य प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। पालकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दसवीं और बारहवीं कक्षा के उत्कृष्ट छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, खेलकूद और अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि सुभाशीष दास ने अपने संबोधन में शिक्षा और खेलकूद के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन की आधारशिला है, जबकि खेलकूद व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होते हैं। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने सभी उपस्थित छात्रों और पालकों को जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा दी।
समारोह का समापन राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ। इस भावुक पल ने सभी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया और वार्षिकोत्सव को एक स्मरणीय अनुभव बना दिया।
Recent Comments