back to top
शुक्रवार, फ़रवरी 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशजोन कार्यालय से रिसदा चौक तक सड़क निर्माण कराए बालको: हितानंद

जोन कार्यालय से रिसदा चौक तक सड़क निर्माण कराए बालको: हितानंद

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बालकोनगर के व्यवसायियों की हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र बालको के अधिकारियों के माध्यम से सीईओ को सौंपा। बालको के अधिकारियों ने भदरापारा पहुंचकर व्यवसायियों की तरफ से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुवाई में ज्ञापन लिया।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि बालको नगर में आवगमन के लिए सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। परसाभांठा, रिंगरोड दोनो सड़कों पर दिन भर जाम लगा रहता है। निरंतर राखड़ परिवहन के वजह से आये दिन दुर्घटना होती रहती है। जनता को कोरबा जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ता है जो कि जोन कार्यालय से गायत्री मंदिर, अंबिका मंदिर होते हुए रिसदा चौक तक की एकमात्र सड़क है।

राखड़ एवं भारी मालवाहक गाड़ियों की जाम की वजह से परसाभाटा में कई बार आंदोलन हुए जिसके त्रिपक्षीय वार्ता में बालको प्रबंधन द्वारा मुझको तथा वहां उपस्थित लोगों को वैकल्पिक सड़क बनाने का आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक उक्त सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ है। नेता प्रतिपक्ष श्री अग्रवाल ने कहा है कि बालको के द्वारा हम नगर वासियों को सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है जो कि अत्यंत खेद जनक बात है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments