कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालकोनगर में 15 मार्च को सुबह 11:00 बजे से समस्त बालको प्रदूषण पीड़ित शांति नगर वासियों के द्वारा रिंग रोड में जन आंदोलन एवं धरना दिया गया। आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगें जिसमें बालकोनगर के रिंग रोड निवासियों एवं शांति नगर के प्रदूषित पीड़ित निवासियों को स्थापित करना, बालको के युवाओं को स्थाई रोजगार उपलब्ध कराना है।



इसके साथ ही कूलिंग टावर से प्रभावित परिवारों के अतिरिक्त लाभ से वंचित, छूट गए परिवारों को एक साथ पुनर्वास एवं रोजगार व्यवस्था उपलब्ध करायें। अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था में तत्काल रोक लगाकर सड़क निर्माण कराएं। ओल्डेस्ट प्रखंड से संपूर्ण क्षेत्र को निजात दिलाएं। धरना आंदोलन में प्रदूषण पीड़ित शांति नगर के निवासियों के अलावा काफी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Recent Comments