कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कोरबा पुलिस बल के अंतर्गत बालको थाना में पदस्थ निरीक्षक विजय चेलक को नई पदस्थापना स्थल बस्तर जिला के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है। जिला कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। बालकोनगर थाना प्रभारी श्री चेलक 06 अक्टूबर को कार्यमुक्त कर दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि श्री चेलक ने अपने स्थानांतरण के विरुद्ध न्यायालय की शरण ली थी और नक्सल क्षेत्रों में लंबे समय से पदस्थापना के बाद फिर से नक्सली क्षेत्र में पदस्थ किए जाने पर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया था। विचाराधीन मामले में न्यायालय ने उनके अपील को ख़ारिज कर दिया है।
Recent Comments