बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको के टीआई सनद सोनवानी की मध्यस्थता में बालको के अधिकारी अवतार सिंह एवं आंदोलनकारी परसाभांठा विकास समिति के पदाधिकारी विकास डालमिया, शशि चंद्रा तथा पवन यादव के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में विगत 11 जनवरी 2023 की पुराना सहमति पत्र को पुनः आज 08 मई 2023 को स्वीकार करते हुए, उसी के आधार पर बालको प्रबंधन ने 10 मई 2023 को फिर से कार्य शुरु करवाना स्वीकार किया।
उसके बाद नगर निरीक्षक सनत सोनवानी की उपस्थिति में बालको के कोयला गेट से हड़ताल समाप्त कर आवागमन चालू करवा दिया गया। परसाभांठा विकास समिति के पदाधिकारियों ने प्रशाशन, मजदूर भाईयों का, ट्रक चालकों का, हड़ताल में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं इस बैठक को विकास समिति की जीत बताते हुए विकास डालमिया ने सभी को जीत की बधाई दी है।

स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने के नाम पर परसाभांठा विकास समिति के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के एक अहम मुद्दे पर विकास समिति ने इस बार भी अपनी चुप्पी साध ली है। लेकिन एल्यूमिनियम नगरी बालको में यह चर्चा काफी जोरों पर है कि राखड, प्रदूषण के वास्तविक मुद्दे, शांति नगर के निवासियों के बचे हुए मुआवजे के संवेदनशील मुद्दे, स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने आदि अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर काली पट्टी लगाकर, केवल सड़क निर्माण, रिपेयरिंग, गाड़ियां, और ठेके आदि मुद्दों पर ही यह आंदोलन सिमटकर क्यों रह जाता है?

और इस प्रकार के बिना कोई पूर्व सूचना के, अप्रत्याशित, अघोषित और बिना कोई तैयारी के, आम कर्मचारियों को परेशानी में डाल कर, संयंत्र के प्रवेश द्वारों को बंद करवा के, कर्मचारियों में दहशत पैदा करके, बार-बार किए जा रहे जनहित के नाम पर, ऐसे हड़तालों से आखिरकार किस का विकास होता है? इसके पीछे का गुणा-गणित क्या है, और बालको में ऐसे कब तक चलेगा?
Recent Comments