‘इंटक’ के साथ किसी भी तरह की वार्ता/एग्रीमेंट करना न्यायोचित नहीं: नाम्स ने कहा
कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। नेशनल एल्युमिनियम मजदूर संघ (NAMS) के महासचिव मनोज कुमार सिंह ने बालको के प्रमुख, कर्मचारी संबंध (एच.आर.) को अपने श्रमिक संघ के द्वारा लिखे पत्र में कहा है कि भारत एल्युमिनियम मजदूर संघ (इंटक), पंजीयन क्रमांक 1032 का वर्ष 2022-2025 के लिए माह अगस्त 2022 में संपन्न चुनाव के संबंध में पंजीयक महोदय व्यवसायिक संघ छत्तीसगढ़ शासन के पत्र के अनुसार छल पूर्वक चुनाव कराये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
अतः उक्त विवाद का जब तक निराकरण नहीं हो जाता बालको में पूर्व की तरह सभी यूनियनों के प्रतिनिधियों को शामिल करके ही एक संचालन कमेटी गठित कर संचालित करें एवं विवादित परिस्थिति में विवादित संगठन ‘इंटक’ के साथ किसी भी तरह की वार्ता अथवा एग्रीमेंट बालको प्रबंधन के द्वारा किया जाना श्रमिक हित में न्याय संगत नहीं होगा।
Recent Comments