बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। छठ पर्व के अवसर पर बालको नगर का वातावरण एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति और सेवा की भावना से सराबोर हो गया है। प्रतिवर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, बालको नगर ने छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के बीच चाय और बिस्किट वितरण की विशेष व्यवस्था की है।
इस कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 की सुबह 5 बजे से किया जाएगा। संगठन ने सभी स्थानीय व्यापारियों, समाजसेवियों और नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें।
छठ पर्व केवल सूर्य उपासना का त्यौहार नहीं, बल्कि सामूहिक श्रद्धा, अनुशासन और पर्यावरण-संवेदना का जीवंत प्रतीक है। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु नदियों, तालाबों और कृत्रिम घाटों पर उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
बालको नगर में भी यह पर्व वर्षों से अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है। स्थानीय व्यापारिक संगठन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इस अवसर को सेवा का पर्व मानते हुए लगातार समाज के बीच अपनी भूमिका निभाता रहा है।










Recent Comments