मुख्य मार्ग पर घंटों से फंसे ट्रेलर ने बढ़ाई राहगीरों की मुश्किलें, रात के अंधेरे में दुर्घटना की आशंका से सहमे लोग।
बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की टाउनशिप के मुख्य मार्ग पर सेक्टर 4 के पास बुधवार शाम से एक ट्रेलर खतरनाक तरीके से सड़क के किनारे फंसा हुआ है, जिससे एक बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। आज सुबह लगभग 10:30 बजे से यह भारी वाहन जस का तस खड़ा है, लेकिन इसे हटाने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए जाने से स्थानीय निवासियों और राहगीरों में भारी रोष है।
क्या है पूरा मामला?
घटना बालको टाउनशिप के सबसे व्यस्तम मार्गों में से एक की है, जहाँ सेक्टर 4 के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के एक हिस्से में धंस गया। इस वजह से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बाधित हो गया है, जिससे आने-जाने वाले वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शाम के समय, जब यातायात का दबाव सबसे अधिक होता है, तब इस ट्रेलर के कारण जाम जैसी स्थिति बन गई। लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना आज सुबह करीब 10:30 बजे की है। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेलर का एक हिस्सा सड़क पर और दूसरा हिस्सा खतरनाक तरीके से किनारे की ओर झुका हुआ है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि पूरा दिन बीत जाने के बाद भी इसे हटाने के लिए कोई क्रेन या अन्य संसाधन मौके पर नहीं पहुंचे हैं।
रात का अंधेरा और बढ़ता खतरा
जैसे-जैसे रात गहरा रही है, वैसे-वैसे खतरा और भी गंभीर होता जा रहा है। मुख्य मार्ग होने के कारण यहाँ वाहनों की आवाजाही देर रात तक बनी रहती है। सड़क पर पर्याप्त रोशनी न होने की स्थिति में तेज रफ्तार वाहन चालक इस खड़े ट्रेलर को समय पर नहीं देख पाएंगे, जिससे किसी बड़ी और जानलेवा दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है। स्थानीय लोगों ने चिंता जताते हुए कहा, “यह ट्रेलर एक तरह से मौत को खुला निमंत्रण दे रहा है। अगर समय रहते इसे नहीं हटाया गया तो कोई भी अनहोनी हो सकती है।”
नगर-प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
इस पूरे मामले में बालको नगर प्रशासन विभाग की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह मार्ग टाउनशिप की जीवन रेखा है और इस पर इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। स्थानीय निवासियों ने तत्काल बालको प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है। उनका कहना है कि प्रशासन को तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को सुरक्षित तरीके से हटवाना चाहिए और यातायात को सुचारू करना चाहिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रबंधन और सड़क सुरक्षा के उपायों पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है।
Recent Comments