मांग पूरी नहीं होने पर युवा बेरोजगार करेंगे घेराव, दी चेतावनी
कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय जनता पार्टी बालकोनगर मंडल के द्वारा बालको के वेदांता प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की गई।
इसमें इंजीनियर, बीकॉम, बीएससी, बी ए, आई टी आई, आदि सभी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की गई है, तथा मैनेजमेंट को 10 दिन का समय दिया गया है। अगर मैनेजमेंट मांगे पूरी नहीं करती है तो बालको सी.ई.ओ. व बालको मानव संसाधन प्रमुख के घरों का घेराव, राखड़ परिवहन, एवं गेट बंद जैसी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर, आलोक सिंह, लुकेश्वर चौहान, शैलेंद्र सिंह, शशि चन्द्रा, गंगाराम भारद्वाज, नर्मदा लहरे, बल्लू तिवारी, लालबहादुर चौहान, मिथिलेश सिंह, गुलशन मोंटू उइके, दीपक चावड़ा, आलोक तिवारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Recent Comments