back to top
गुरूवार, सितम्बर 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालको ने 400 से ज़्यादा शिक्षकों को किया सम्मानित: शिक्षक दिवस पर...

बालको ने 400 से ज़्यादा शिक्षकों को किया सम्मानित: शिक्षक दिवस पर अनूठी पहल

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं, जो नई पीढ़ी को ज्ञान और संस्कार प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने इसी भावना को आत्मसात करते हुए शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

बालको प्रबंधन ने टाउनशिप के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर 400 से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया। ‘गुरु बिन ज्ञान न उपजे, गुरु बिन मिले न मोक्ष’ की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक शिक्षक को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दिया गया और एक उपहार भेंट कर उनके समर्पण को नमन किया गया।

इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालको टाउनशिप स्कूल (बीटीएस), डीएवी, मिनीमाता, शासकीय कन्या विद्यालय, परसाभाठा, एमजीएम, बालसदन, शिक्षानिकेतन, चंद्रोदय, जीएस सेक्टर-5, स्वामी आत्मानंद तथा आदर्श मंदिर विद्यालयों का भ्रमण किया गया। प्रबंधन प्रतिनिधियों ने शिक्षकों से संवाद कर उनके अथक परिश्रम और योगदान की सराहना की।

सम्मान ग्रहण करते हुए शिक्षकों के चेहरे पर आत्मीयता और खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने बालको प्रबंधन के इस gesture को केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सच्चे आभार और रिश्तों को गहराने वाला पल बताया।

यह पहल बालको की सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचायक है, जिसने न केवल औद्योगिक क्षेत्र में प्रगति हासिल की है, बल्कि शिक्षा और सामाजिक उत्थान में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। शिक्षक दिवस पर आयोजित यह सम्मान समारोह, गुरुओं के प्रति श्रद्धा और समाज के भविष्य निर्माण में उनके योगदान की स्वीकृति का सुंदर उदाहरण बना।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments