बालकोनगर। रविवार 4 फरवरी को BALCO में कार्यरत CITU से संबद्ध भारत एल्युमिनियम एम्पलाइज यूनियन के द्वारा फुटहामुड़ा में वनभोज कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर यूनियन के महासचिव अमित गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह वार्षिक वनभोज कार्यक्रम बालको सीटू यूनियन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
सीटू संगठन हमारे एक परिवार की तरह है। वनभोज का यह कार्यक्रम हमने रीति रिवाज के साथ शुरुआत किया है। ऐसा कार्यक्रम संगठन में होना ही चाहिए जिससे सभी लोग मिल सकें और एंजॉय कर सकें। महासचिव अमित गुप्ता का कहना है कि सीटू यूनियन सिर्फ प्लांट परिसर की समस्याओं के लिए ही नही है, बल्कि पारिवारिक रूप से भी संगठन के हर एक व्यक्ति के लिए जुड़ा हुआ है।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2024/02/img_com_202402050952296850735313824959876223.webp)
इस वनभोज कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी राजेश नागराज, धनंजय चंदा, संजय अग्रवाल, संतराम महंत, रामपूजन यादव, धीरज भोंसले, अजय शर्मा, राजशेखर साहू, ललित यादव, खगेंद्र कर्ष, सुरेश साहू, विष्णु पटेल, नितेश साहू, रवि महादिक, चंद्रकात कोशरे, शशिकांत शर्मा, विवेक चौरे, संतोष राठौर, जेपी यादव, गोरे यादव, निर्मल यादव, एस के यादव, भूपेंद्र गोंड, शिवकांत बरेठ, हितेश यादव, रवि दास आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
Recent Comments