बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालकोनगर के रामलीला मैदान में दशहरे पर्व को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। बालको सीईओ राजेश कुमार के द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया। अयोजन में बड़ी संख्या में लोग मैदान में उपस्थित थे। बालको नगर वासियों को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए इंटक नेता जयप्रकाश यादव ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन से ही रामलीला मैदान में श्री रामचंद्र जी के जीवन चरित्र की गाथा को रामलीला के माध्यम से नगर वासियों के समक्ष प्रदर्शित किया जाता है। और दशमी को विजयादशमी के रूप में हर वर्ष की भांति बालको में भी रावण का पुतला दहन किया जाता है। जो कि अच्छाई की बुराई पर जीत का संदेश देता है।
आयोजन समिति के महासचिव रमेश जांगिड़ ने बताया कि 35 वर्षो से रामलीला मैदान बालको में लगातार रामलीला एवं दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। आयोजन समिति द्वारा सुरक्षा की दृष्टि कोण से फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस जैसी सुविधा के इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन एवं बालको के सिक्युरिटी गार्ड्स द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। कार्यक्रम को देखने आसपास के ग्रामीण इलाकों के साथ ही नगरवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश कुमार सीईओ बालको, HR के अधिकारी, कार्यक्रम के आयोजक इंटक यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Recent Comments