बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको भाजपा मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना रुनीझा के द्वारा बालको मंडल स्थित केसलपुर ग्रामीण प्राथमिक शाला ग्रामीण तथा आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों के साथ खुशियां बांटी गई। उन्हें भेंट स्वरूप पेन पेंसिल पुस्तक चॉकलेट इत्यादि बांटा गया।

इसमें मुख्य रूप से उपस्थित प्राथमिक शाला की मुख्य अध्यापिका गीता यादव तथा उनके सहयोगी सहायक अध्यापिका एवं महिला मोर्चा बालको मंडल की उपाध्यक्ष रेणु प्रसाद, महामंत्री मीठी गोस्वामी, हेमलता निर्मलकर, कोषाध्यक्ष मीना भैसारे, विशेष आमंत्रित मालती वर्मा एवं काफी संख्या में बहनें उपस्थित थी।
Recent Comments