लखीराम अग्रवाल और मरवण देवी की स्मृति में हो रहा आयोजन
खरसिया(पब्लिक फोरम) । लखीराम अग्रवाल और इनकी धर्मपत्नी मरवण देवी की पावन स्मृति में इनके पुत्र बजरंग अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल द्वारा गंज बाजार हनुमान मंदिर के सामने विशाल भंडारा का आयोजन नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे नौ दिनों तक करवाया जाता है जिसमे हजारों लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने दूर दूर से आते है।
नगर में होने वाली सामाजिक धार्मिक गतिविधियों में बजरंग अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल (एलआर) की प्रमुख रूप से भागीदारी रहती है इसके साथ ही समय समय पर मेडिकल कैम्प का आयोजन भी इनके सौजन्य से करवाया जाता है। खरसिया की नवरात्रि पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है, जगत जननी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने भक्त दूर दूर से खरसिया आते है नौ दिनों तक खरसिया में उत्सव जैसा माहौल रहता है। शानदार 25 वर्षो से गंज बाजार हनुमान मंदिर के सामने भंडारा लगवाने का कार्य बजरंग अग्रवाल करते आ रहे है। अपने पिता लखीराम अग्रवाल के पदचिन्हों पर चलते हुए बजरंग अग्रवाल सेवा भावी गतिविधियों में सक्रियता के साथ काम करते है। वही भंडारा की व्यवस्था राजेश अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, खुश्बू अग्रवाल, सुहानी अग्रवाल, सजन छोटू, मनोज बाऊ, पवन खाका, प्रमोद कालू, पवन अग्रवाल, राजू प्यारे, विक्की शर्मा, प्रदीप मित्तल आदि लोग संभालते आ रहे है।
Recent Comments