बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला महामंत्री फूलदास महंत ने रिंग रोड बालको थाना से होते हुए रिस्दी तक सडक बनाने एवं चौडी करण करते हुए साथ में बीच में पड़ने वाला पुल का भी मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिये बालको प्रबंधन से मांग की है। साथ ही रिंग रोड में भारी गाडिया दिन भर जाम करके खडी रहती हैं। जिसके कारण वहां के व्यापारी एवं आम नागरिक बहुत परेशान हैं। जिसका तत्काल निराकरण किया जाये।


यहां के स्थानीय शिक्षित बेरोजगारो को शत प्रतिशत रोज़गार देने के लिये भी बालको प्रबंधन को कहा है। अगर ये मांगे पूरी नही हुई तो 21/03/2023 को बालको की सभी भारी गाड़ियों को पुर्ण तरीके से अनिश्चित काल के लिये बंद करवाया जाएगा। इस आन्दोलन में नगरवासियों, व्यापारियो एवं सभी ने सहयोग करने को कहा हैं।










Recent Comments