कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती को लेकर कोरबा के बालको नगर में उत्साह का माहौल है। सर्व समाज डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में 14 अप्रैल को सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन न केवल बाबासाहेब के योगदानों को याद करने का अवसर है, बल्कि समाज में समानता और एकता का संदेश फैलाने का भी माध्यम है।
भव्य आयोजन की तैयारी
14 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से बालको नगर के मंगल भवन (निगम जोन कार्यालय के पास) में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, श्रम एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत करेंगी। इसके अलावा, वेदांता बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, एमआईसी सदस्य नरेंद्र देवांगन, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, हितानंद अग्रवाल, युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया, भाजपा नेता प्रफुल्ल तिवारी और हम होंगे कामयाब महिला शक्ति संगठन की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी दीदी जैसे गणमान्य व्यक्ति विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सामाजिक एकता का प्रतीक
यह आयोजन बाबासाहेब के विचारों को जीवंत करने का एक प्रयास है। भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय के प्रणेता डॉ. अंबेडकर ने दलितों, वंचितों और महिलाओं के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी जयंती को सामाजिक सद्भावना दिवस के रूप में मनाना समाज में एकता और समानता को बढ़ावा देने का संदेश देता है। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार-विमर्श और बाबासाहेब के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियां होंगी, जो लोगों को उनके आदर्शों से प्रेरित करेंगी।
आयोजन समिति की मेहनत
इस भव्य आयोजन के पीछे समिति के सदस्यों का अथक परिश्रम है। मुख्य संयोजक गोपाल ऋषिकार भारती, अध्यक्ष रामकृष्ण चौहान और संयोजक सुनील सुना के नेतृत्व में महेंद्र थवाईत, क्रांति कुमार साव, सुबोध ढोके, प्यारे दास महंत, वासुदेव साहू, रूपा महिलांगे, गंगा यादव, तारा सोनी और उषा बंजारे जैसे समर्पित कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं। समिति का लक्ष्य है कि यह आयोजन न केवल एक समारोह हो, बल्कि बाबासाहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बने।
बालको नगर के निवासियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है। स्थानीय लोग इसे सामाजिक एकता का उत्सव मानते हैं, जहां सभी वर्ग और समुदाय एक साथ आकर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह आयोजन बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को एक मंच पर लाता है, जहां वे बाबासाहेब के विचारों को समझते हैं और उन्हें अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेते हैं।
कोरबा का यह आयोजन बाबासाहेब अंबेडकर की विरासत को जीवंत रखने का एक शानदार प्रयास है। यह न केवल उनके योगदानों को याद करने का अवसर है, बल्कि समाज में एकता, समानता और प्रेम का संदेश फैलाने का भी मंच है। 14 अप्रैल को मंगल भवन में होने वाला यह समारोह हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, जो बाबासाहेब के आदर्शों पर चलना चाहता है। आइए, इस सामाजिक सद्भावना दिवस पर हम सब मिलकर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लें।
(आयोजन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए समिति के संयोजक गोपाल ऋषिकार भारती या सुनील सुना से संपर्क किया जा सकता है।)
Recent Comments