शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशबीएड/डीएलएड परीक्षा 30 जून: विस्तृत जानकारी और तैयारी

बीएड/डीएलएड परीक्षा 30 जून: विस्तृत जानकारी और तैयारी

0 दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा, 126 परीक्षा केन्द्र स्थापित
0 कलेक्ट्रेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 28 को बनाया गया कंट्रोल रूम

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा बीएड और डीएलएड की परीक्षा 30 जून 2024 को जिले में आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी।

प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित होगी और इसमें 15953 परीक्षार्थी जिले के 52 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर भाग लेंगे।

द्वितीय पालीकी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित होगी और इसमें 21308 परीक्षार्थी जिले के 74 परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होंगे।

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देशानुसार, परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न तैयारियां की गई हैं। इनमें नोडल अधिकारी की नियुक्ति, उडनदस्ता दल की स्थापना, और कंट्रोल रूम की स्थापना शामिल हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी संबंधित अधिकारियों को व्यापम द्वारा निर्धारित नियमों और मानकों का अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षा को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 28 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी के रूप में श्री महेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ (मो. नं. 7746859383) को नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments