back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशउरगा थाना परिसर में महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान का...

उरगा थाना परिसर में महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान का आयोजन: मोबाइल में डाउनलोड कराया गया अभिव्यक्ति ऐप

कोरबा (पब्लिक फोरम)। पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में, थाना प्रभारी उरगा तेज कुमार यादव के नेतृत्व में 13 मई को थाना उरगा परिसर में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा महिला सुरक्षा से संबंधित अभिव्यक्ति एप, गुड टच बेड टच, महिला संबंधित अपराध, सायबर क्राईम आदि विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उरगा थाना क्षेत्र से लगभग 500 की संख्या में मितानिन, महिला समुह की महिलाए एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। जिन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर ठगी, सायबर अपराध, एटीएम ठगी, चिटफंड ठगी कम्पनी आदिसाइबर क्राइम से बचने के उपाय तथा महिला संबंधी अपराध के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही मोबाइल में अभिव्यक्ति एप डाउनलोड कराकर एप के द्वारा घर बैठे महिला संबंधित शिकायत करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के द्वारा काफी रूचि लेकर बढ़-चढ़ कर इस जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments