back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालिका सुरक्षा और मादक पदार्थ रोकथाम पर जागरूकता शिविर आयोजित: जिला विधिक...

बालिका सुरक्षा और मादक पदार्थ रोकथाम पर जागरूकता शिविर आयोजित: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल!

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत बालिका सदन में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन और जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न और मादक पदार्थों की रोकथाम के विषय में जागरूकता बढ़ाना था। शिविर में यौन उत्पीड़न की रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम, 2013 की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को उनके अधिकारों और कार्यस्थल पर आने वाली चुनौतियों के समाधान में विभिन्न विभागों की सहायता के बारे में विस्तार से समझाया गया।

महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल पर जोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार ने बताया कि कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम न केवल महिलाओं की गरिमा की रक्षा करता है, बल्कि एक सकारात्मक और उत्पादक कार्यस्थल का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम का पालन कर महिलाओं को समान अवसर और आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ने में मदद दी जा सकती है।

मादक पदार्थों की रोकथाम पर चर्चा

शिविर में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खतरों पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि मादक पदार्थों की लत एक वैश्विक समस्या बन चुकी है, जो समाज को अंदर से कमजोर कर रही है और देश के विकास में बाधक बन रही है। प्रतिभागियों को इस मुद्दे की गंभीरता को समझाने और इसे रोकने के उपायों पर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल असिस्टेंट पूजा शर्मा, रूपाली, लता, बालिका सदन के स्टाफ और पैरालीगल वॉलंटियर्स ने भाग लिया। उन्होंने शिविर में भाग लेने वालों को उनके अधिकार और चुनौतियों पर जानकारी देकर जागरूक किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments