
रायगढ़–कमतरा(पब्लिक फोरम)।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायधीश जितेंद्र जैन के मार्गदर्शन में तथा सचिव महोदया श्रीमती अंकिता मुदलियार के परिपालन में तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा की ओर से सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर ग्राम पंचायत कमतरा में जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान एड्स के प्रति जागरूकता एवं इसके रोकथाम और उपचार के बारे में बताया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा की अध्यक्ष ADJ शहाबुद्दीन कुरैशी के निर्देशन में हुए शिविर में मितानिन प्रशिक्षण अधिकारी संतकुमार बैगा, अधिकार मित्र लवकुमार चौहान, तथा बालकृष्ण चौहान, मितानिन कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत ग्रामीण महिलाओं के उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित वालंटियर ने एड्स बीमारी के कारणों, रोग की शीघ्र पहचान के महत्व, समाज पर प्रभाव और रोकथाम के विभिन्न उपायों के बारे में बताया। उन्होंने इस बीमारी से जुड़े मिथक और भेदभाव को समाप्त करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।एम टी सन्तकुमार बैगा ने मितानिन कर्मियों से एड्स रोगियों के प्रति संवेदनशीलता बरतने को कहा। इसके साथ ही एड्स मरीजों की सुरक्षा उनकी मदद और निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराने पर चर्चा की। इसके अलावा बच्चों के प्रति यौन अपराधों और शोषण से रक्षा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम, पॉक्सो एक्ट और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने मितानिन कार्यकर्ता को बताया कि बेसिक विधिक प्रावधानों के बारे में सभी को जानकारी रखनी चाहिए। क्योंकि इनसे समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा करने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को इन विधिक मुद्दों पर निरंतर शिक्षा और जागरूकता के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए, ताकि वे जरूरतमंदों को विधिक सहायता और मार्गदर्शन दे सकें।पैरालीगल वालिंटियर ने बताया कि कार्यक्रम के जरिए समाज के कल्याण और सुरक्षा में विधिक जागरूकता की महत्ता को रेखांकित किया गया और यह सुनिश्चित किया कि लोग अपने अधिकारों और सुरक्षा से संबंधित विषयों पर सही जानकारी प्राप्त करें। महिलाओं के घरेलू हिंसा हमर अंगना योजना, वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम, नालसा टोल फ्री नम्बर 15100, आगामी नेशनल लोक अदालत 13 दिसम्बर के बारे में, महिला हेल्प लाइन नंबर 1091, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 आदि के बारे में बताया गया ।इस दौरान मितानिन कार्यकर्ता उर्मिला बैगा, सावित्री बेगा, कलावती बैगा, सत्यभामा राठिया, पुष्पा कश्यप, संतोषी यादव, अंशिता बेग, फूलवती बैगा, उतरा राठिया, आदि मौजूद रहे।





Recent Comments