खरसिया (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति लाने की सोच रखी थी। जिसे आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से साकार हो रहे हैं। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का प्रदर्शन की बात करें तो 10वी के टॉप टेन के प्रथम स्थान में ही इस स्कूल ने अपनी जगह बनाई है।
सक्ति के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में 10वीं की बात करें तो कु प्रियंका पटेल पिता नीलकमल पटेल माता टिकेश्वरी पटेल ग्राम पलगढा से पूरे स्कूल में टॉप में रही। प्रियंका घर से ही आना जाना करती थी, घर में पढ़ाई किया करती थी।
गरीब परिवार से होकर अपने लक्ष्य पर ही ध्यान देकर आज 10वीं में 92 प्रतिशत के साथ पूरे स्कूल पर टॉप की है। प्रियंका को लक्ष्य जाने तो वो टॉप टेन में जगह बनाना था। लेकिन थोड़ी सी अपनी लक्ष्य से पीछे रह गई। जिसका उसे खेद हो रहा परंतु प्रियंका 12वीं के तैयार हो रही वो अपनी अगले लक्ष्य के तैयारी करेगी। (राघवेंद्र वैष्णव)
Recent Comments