कोरबा में अटल जयंती पर विशेष कार्यक्रम, 618 आवेदनों में से 162 का हुआ त्वरित निराकरण
कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बुधवार को कोरबा के विवेकानंद उद्यान स्थित अटल परिसर में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उन्हें दूरदर्शी नेता, सशक्त वक्ता और सर्वमान्य राजनेता बताया।
मंत्री देवांगन ने कहा, “अटल जी का व्यक्तित्व और उनका योगदान शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माता थे। उनके नेतृत्व में देश ने सड़क निर्माण, शिक्षा और परमाणु शक्ति जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं।” उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का पूरा श्रेय भी अटल जी को दिया।
19 से 25 दिसंबर तक चले सुशासन दिवस सप्ताह के दौरान नगर निगम द्वारा आयोजित शिविरों में कुल 618 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 162 का तत्काल निराकरण किया गया। नगर निगम आयुक्त एवं प्रभारी कलेक्टर आशुतोष पांडेय ने बताया कि शेष आवेदनों पर भी तेजी से कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के दौरान नागरिकों को जन्म से मृत्यु तक उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और सेवाएं प्रदान की गईं।
मंत्री देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर निर्माण की पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अटल परिसर का लोकार्पण किया, जिसे कोरबा में भी लाइव देखा गया।
मंत्री देवांगन ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से कोरबा में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की बीटी सड़क परियोजना स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास पर तेज गति से काम हो रहा है।
महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि अटल जी का राजनीतिक और सामाजिक जीवन हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस के दौरान आम नागरिकों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना प्राथमिकता रही।
कार्यक्रम में सभापति नूतन सिंह ठाकुर, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने अटल परिसर में लगी अटल जी की तस्वीरों का अवलोकन किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
मंत्री श्री देवांगन ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना करते हुए कहा कि वे अटल जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए भारत को विश्व में नई पहचान दिला रहे हैं।





Recent Comments