back to top
शनिवार, दिसम्बर 13, 2025
होमआसपास-प्रदेशभाकपा कोरबा जिला परिषद की बैठक में संगठन सुदृढ़ करने और जनसंघर्ष...

भाकपा कोरबा जिला परिषद की बैठक में संगठन सुदृढ़ करने और जनसंघर्ष तेज करने का संकल्प

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) जिला परिषद कोरबा की बैठक 11 दिसंबर 2025, गुरुवार को शाम 4 बजे मुड़ापार स्थित एटक कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला सचिव एम.एल. रजक ने की, जबकि संचालन और सांगठनिक गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने प्रस्तुत की।

बैठक में बताया गया कि राज्य परिषद की बैठक 9 नवंबर 2025 को रायपुर के ऑल नियर होटल में आयोजित हुई थी, जिसमें राज्य प्रभारी सांसद पी. संतोष कुमार की उपस्थिति रही और बैठक की अध्यक्षता फूलसिंह कचलम ने की। इस बैठक में 25वें राष्ट्रीय सम्मेलन (चंडीगढ़) की रिपोर्ट को विस्तार से रखा गया।

अपने संबोधन में कॉम पी. संतोष कुमार ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक शाखा की मासिक बैठक अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को पार्टी की नई सदस्यता अभियान में जोड़ने, संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ बनाने और पार्टी पत्र ‘मुक्ति संघर्ष’ की नियमित आपूर्ति सभी शाखाओं में सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

राज्य सचिव ने छत्तीसगढ़ सरकार की जनविरोधी नीतियों, दलितों–आदिवासियों–अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों और बेरोजगारी की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन मुद्दों पर पार्टी को संघर्षों को और तेज करना होगा।

बैठक में पार्टी के विभिन्न विभागों — शिक्षण, संगठन, किसान, साहित्य/संस्कृति, छात्र/नवजवान एवं विधि विभाग — की जिम्मेदारियां अलग-अलग साथियों को सौंपी गईं।

इसके अलावा जिला परिषद ने निर्णय लिया कि 20 दिसंबर 2025 को जगदलपुर में आयोजित पार्टी की शताब्दी वर्षगांठ कार्यक्रम में कोरबा जिले की सभी इकाइयों के प्रमुख साथी शामिल होंगे।
साथ ही यह भी तय किया गया कि वर्ष 2026 की पार्टी सदस्यता के लिए सभी इकाइयों में अभियान चलाकर 31 जनवरी तक इसे पूर्ण किया जाएगा।

बैठक में जिले की प्रमुख जन-समस्याओं — सड़क–नाली सुधार, प्रदूषण नियंत्रण, तालाबों की सफाई, स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता में रोजगार, और मासिक राशन में चने की नियमित आपूर्ति — पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इन मुद्दों पर आगामी दिनों में व्यापक जनसंघर्ष छेड़ने की रणनीति तय की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से कॉम. एम.एल. रजक, पवन कुमार वर्मा, राम मूर्ति दुबे, एन.के. दास, विजयलक्ष्मी चौहान, धर्मेंद्र तिवारी, संतोषी बरेढ, मीना यादव, सुभाष सिंह, मनीष नाग, दीपक कश्यप और रामरतन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments