back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेश11 फरवरी को सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन करेंगे मुख्यमंत्री निवास का...

11 फरवरी को सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा 11 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जा रहा है सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी 01 सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति सेवा की गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने को लेकर विगत 6 फरवरी से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर और प्रदेश के 146 विकासखंडों में आंदोलनरत हैं। प्रांतीय निर्णय के अनुसार 11 फरवरी को प्रदेश के सहायक शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।

संगठन के प्रदेश महामंत्री तरुण प्रकाश वैष्णव एवं प्रदेश संगठन मंत्री नोहर चंद्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि मौजूदा सरकार सत्ता में आने के पूर्व स्वयं माना था कि सहायक शिक्षकों के साथ वेतन विसंगति व्याप्त है और सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी वेतन विसंगति दूर करने की बात कही थी परंतु आज तक सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिलता आया है वेतन विसंगति अभी तक दूर नहीं हुई है पिछले 4 वर्षों से हम सहायक शिक्षक आस लगाए बैठे हैं हम आंदोलन नहीं करना चाहते परंतु हमें विवश होकर आंदोलन का रुख अपनाना पड़ा है। प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक वेतन विसंगति दूर नहीं किए जाने पर आक्रोशित हैं।

संगठन के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सांडे एवं जिला सचिव अशोक कुमार राठिया ने बताया कि अनिश्चितकालीन आंदोलन पूरे प्रदेश में की जा रही है यह आंदोलन प्रथम चरण में ब्लॉक स्तर पर 5 दिनों तक हुआ इसके बाद प्रांतीय निर्णय के अनुसार अगले चरण में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे हैं जिसमें की हमारे जिले के पांचों ब्लॉक के सहायक शिक्षक साथी अपने-अपने ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में रेल मार्ग, सड़क मार्ग विभिन्न साधनों मुख्यमंत्री निवास को घेरने के लिए रायपुर को प्रस्थान करेंगे। कोरबा ब्लॉक में श्री शैलेंद्र कुमार मार्बल एवं लव कुमार चौहान के नेतृत्व में, करतला ब्लॉक में श्री यादव सिंह कँवर के नेतृत्व में,कटघोरा ब्लॉक में श्री चंद्रकांत पांडे के नेतृत्व में, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में श्री संजय राठौर के नेतृत्व में, पाली ब्लॉक में कृष्ण कुमार मरावी के नेतृत्व में सहायक शिक्षक रायपुर को प्रस्थान करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments