रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 21 नवम्बर 2024/ तहसील घरघोड़ा के ग्राम-चिलकागुड़ा निवासी पार्वती राठिया की 2 जून 2024 को सर्पदंश के कारण असामयिक मृत्यु हो गई। प्राकृतिक आपदा सर्पदंश से असामयिक मृत्यु होने के फलस्वरूप विपत्तिग्रस्त व्यक्ति को वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा के अग्रलिखित प्रकरण का परीक्षण पश्चात पात्रतानुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के यथा संशोधित प्रावधान के तहत मृतिका के पति दिलीप राठिया को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
सर्पदंश के एक प्रकरण में 4 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत
RELATED ARTICLES





Recent Comments