रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। अनुविभाग खरसिया एवं धरमजयगढ़ में 07 व्यक्तियों की प्राकृतिक आपदा के तहत असामयिक मृत्यु होने पर कलेक्टर रायगढ़ के अनुमोदन पश्चात संबंधित एसडीएम द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कार्यालय कलेक्टर, रायगढ़ से प्राप्त, जानकारी के अनुसार तहसील खरसिया के ग्राम-बासनपाली निवासी मनीराम बंजारे की 22 अक्टूृबर 2022 को तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती अंजली बंजारे को 4 लाख रुपये, ग्राम-दर्रामुुड़ा के मोहन लाल निषाद की 19 अगस्त 2022 को नदी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती सुन्दरमती निषाद को 4 लाख रुपये एवं ग्राम-बाम्हनपाली के सुखदेव सिदार की 4 अक्टूबर 2022 को तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती समुन्द कुंवर उर्फ सुमन कुंवर को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार तहसील धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम-ससकोबा के प्रकाशचंद राठिया की 24 अक्टूबर 2022 को आकाशीय बिजली गाज गिरने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती सुमित्रा बाई को 4 लाख रुपये, ग्राम-रैरूमाखुर्द की बुढ़ी सिंह की 24 सितम्बर 2022 को सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पुत्र धीरन को 4 लाख रुपये, ग्राम-ससकोबा के उर्मिला राठिया की 10 अक्टूबर 2022 को आकाशीय बिजली गाज मारने से मृत्यु होने पर श्रीमती सुमित्रा बाई को 4 लाख रूपये तथा ग्राम-ससकोबा के लालचंद राठिया की 10 अक्टूबर 2022 को आकाशीय बिजली गाज मारने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी चम्पाबाई को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
Recent Comments