back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेश24 जुलाई को विधानसभा घेराव कार्यक्रम: कांग्रेस की तैयारी बैठक कल

24 जुलाई को विधानसभा घेराव कार्यक्रम: कांग्रेस की तैयारी बैठक कल

कोरबा (पब्लिक फोरम)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और विरोध जताने के लिए 24 जुलाई 2024, बुधवार को दोपहर 1 बजे राजधानी रायपुर में विधानसभा घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें कोरबा जिले के लिए मनोज गुप्ता को नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, प्रभारी मनोज गुप्ता ने 19 जुलाई 2024, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे टी.पी. नगर कांग्रेस कार्यालय में बैठक बुलाई है। इस बैठक में सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, और मोहित केरकेट्टा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल और श्रीमती सपना चौहान ने जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, इंटक, ब्लॉक, जोन, सेक्टर, बूथ कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों और मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे समय पर बैठक में उपस्थित हों।

इस बैठक में शामिल होकर, जिले के प्रतिनिधि और सदस्य अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जिससे राज्य में होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को एक नया आयाम मिल सके। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments