back to top
सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमआसपास-प्रदेशविधानसभा आम निर्वाचन-2023 परिणाम: जिला रायगढ़

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 परिणाम: जिला रायगढ़

विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा : 21 चक्र के उपरांत मतगणना के परिणाम
विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा से इंडियन नेशनल कांग्रेस की विद्यावती सिदार को 84666 मत प्राप्त हुए। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी से सुनीती सत्यानंद राठिया को 80490, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)से मनीषा गोंड को 1512, हमर राज पार्टी से श्री अजय कुमार पंकज को 1539, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री रघुवीर राठिया को 2186, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री श्रवण भगत को 564, निर्दलीय श्री भजन सिदार को 980 एवं निर्दलीय श्री महेन्द्र कुमार सिदार को 1398 मत प्राप्त हुए।
इस तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस की विद्यावती सिदार 4176 मतों से विजयी हुई
—————————————————————–

विधानसभा क्षेत्र 16-रायगढ़: 21 चक्र के उपरांत मतगणना के परिणाम
विधानसभा क्षेत्र 16-रायगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के श्री ओमप्रकाश चौधरी को 1,29,134 मत प्राप्त हुए। वहीं क्रमश: इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री प्रकाश शक्राजीत नायक को 64691, आम आदमी पार्टी से श्री गोपाल बापोडिय़ा को 1074, बहुजन समाज पार्टी से पुष्पलता टंडन को 1652, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)से मधुबाई को 605, आजाद जनता पार्टी से कान्ति साहू को 130, समाजवादी पार्टी से श्री नजीर अहमद को 130, हमर राज पार्टी से श्री भवानी सिंह सिदार को 165, छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी से श्री भुवनलाल पटेल को 119, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से श्री सुनील मिंज को 171, निर्दलीय श्री अशोक गार्डिया को 128, निर्दलीय श्री इबरार अहमद को 193, निर्दलीय गुरूवारी जीनत परवीन को 401, निर्दलीय गोपिका गुप्ता को 899, निर्दलीय श्री नारायण दास को 244, निर्दलीय श्री बृजमोहन अग्रवाल को 1342, निर्दलीय श्री राधेश्याम शर्मा को 557, निर्दलीय श्री शंकर लाल अग्रवाल को 1819 एवं निर्दलीय श्री सुरेन्द्र सिदार को 96 मत प्राप्त हुए।
इस तरह भारतीय जनता पार्टी के श्री ओमप्रकाश चौधरी 64,443 मतों से विजयी हुए।
—————————————————————–

विधानसभा क्षेत्र 18-खरसिया से 21 चक्र के उपरांत मतगणना के परिणाम
विधानसभा क्षेत्र 18-खरसिया से इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री उमेश पटेल को 1,00988 मत प्राप्त हुए। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी से श्री महेश साहू को 79332, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.)श्री परिमल यादव को 859, आम आदमी पार्टी से श्री प्रवीण विजय जायसवाल को 2335, हमर राज पार्टी से श्री भवानी सिंह सिदार को 1243, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से श्री यशवंत निषाद को 447, निर्दलीय श्री गोवर्धन राठिया को 472, निर्दलीय श्री विनोद चन्द्र सिंह राठौर को 517 मत प्राप्त हुए।
इस तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री उमेश पटेल 21656 मतों से विजयी हुए।
—————————————————————–

विधानसभा क्षेत्र 19-धरमजयगढ़: 21 चक्र के उपरांत मतगणना के परिणाम
विधानसभा क्षेत्र 19-धरमजयगढ़ से इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री लालजीत सिंह राठिया को 90493 मत प्राप्त हुए। वहीं क्रमश: भारतीय जनता पार्टी से श्री हरिशचन्द्र राठिया को 80856, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)से श्री जोगेन्द्र एक्का को 2451, बहुजन समाज पार्टी से सत्यबती राठिया को 2191, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री अनुप बरवा को 1776, हमर राज पार्टी से श्री महेन्द्र सिदार को 1086 एवं निर्दलीय श्री सुनील खेस्स को 1714 मत प्राप्त हुए।
इस तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री लालजीत सिंह राठिया 9637 मतों से विजयी हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments