back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में कुचेना मोड़ से इमलीछपर चौक तक डामरीकरण कार्य शुरू: स्थानीय...

कोरबा में कुचेना मोड़ से इमलीछपर चौक तक डामरीकरण कार्य शुरू: स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन का जताया आभार

कोरबा (पब्लिक फोरम)। लंबे समय से जनता की मांग पर कलेक्टर अजित बसंत और नगर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के निर्देश पर कुचेना मोड से इमलीछपर चौक तक सड़क का अस्थाई डामरीकरण कार्य आज शुरू किया गया। इस पहल से क्षेत्र के निवासियों को आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

समस्या का समाधान

सुश्री सुरती कुलदीप ने बताया कि पहले चरण में कुचेना मोड से सुरकछार मेन माइन तक सड़क का डामरीकरण पिछले चक्का जाम आंदोलन के बाद कलेक्टर महोदय के निर्देश पर पूरा किया गया था। उन्होंने बताया कि 5 मार्च को इस कार्य के पूरा होने के बाद उन्होंने कुचेना मोड से इमलीछपर चौक तक की सड़क के डामरीकरण की मांग रखी थी।

“लक्ष्मण नाला पुल निर्माण के कारण फोर लेन सड़क का काम रुका हुआ है। ऐसे में अस्थाई रूप से डामरीकरण होने से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी,” सुरती कुलदीप ने कहा।

प्रशासन का त्वरित कदम

पूर्व पार्षद बसंत चंद्रा के साथ मिलकर सुरती कुलदीप ने नगर आयुक्त के समक्ष भी यह मांग रखी थी। प्रशासन ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए डामरीकरण कार्य को मंजूरी दी और आज से यह कार्य शुरू हो गया है।

स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस पहल से न केवल दैनिक यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

इस कार्य के लिए सुरती कुलदीप, बसंत चंद्रा, पार्षद गीता गभेल और अनिल अग्रवाल ने कलेक्टर अजित बसंत और नगर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय का विशेष आभार व्यक्त किया है।

“यह जनता की जीत है। हमारी आवाज सुनने और त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रशासन धन्यवाद का पात्र है,” स्थानीय प्रतिनिधियों ने कहा।

प्रशासन के इस कदम से स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर है और उम्मीद है कि भविष्य में भी इसी तरह जनहित के कार्य प्राथमिकता के साथ किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments