back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशराखड़ प्रदूषण आंदोलन: 06 सूत्री मांगों पर सहमति के बाद परसाभांठा विकास...

राखड़ प्रदूषण आंदोलन: 06 सूत्री मांगों पर सहमति के बाद परसाभांठा विकास समिति ने किया धरना समाप्त

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालकोनगर स्थित परसाभांठा में सड़क पर उड़ रही राखड़ पर नियंत्रण तथा सड़क के पुनर्निर्माण सहित 06 सूत्रीय मांगों को लेकर परसाभांठा विकास समिति के तत्वाधान में 11 जनवरी को परसाभाटा क्षेत्र के निवासियों ने परसाभाटा बाजार के समीप सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन में बैठकर उक्त सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सीमा पात्रे, तहसीलदार मुकेश देवांगन, सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी, बालको टीआई मनीष नागर और बालको प्रबंधन की ओर से अवतार सिंह एवं प्रदर्शनकारियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की गई। जिनमें उनकी 06 सूत्रीय मांगों पर सहमति बन जाने के बाद धरना आंदोलन समाप्त कर दी गई। जिन 06 सूत्री मांगों पर सहमति बनी है
जो कि इस प्रकार है: –

1. परसाभाटा से लेकर बजरंग चौक तक रोड पुनर्निर्माण का कार्य आगामी 10 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। एवं 01 माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।
2. राखड परिवहन हेतु वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था के लिए सर्वेक्षण आगामी 02 से 03 माह के भीतर संपन्न होने के पश्चात रिपोर्ट के आधार पर 01 वर्ष के समय अवधि में संपन्न किया जाएगा।
3. रोड सफाई हेतु प्रत्येक दिवस 12 व्यक्तियों की टीम आवश्यक संसाधनों के साथ उपलब्ध रहेगी।
4. राखड़ परिवहन करने वाले वाहनों को तिरपाल से ढकना सुनिश्चित किया जाएगा।
5. बालकोनगर के साप्ताहिक बाजार मंगलवार एवं शुक्रवार को नो एंट्री से संबंधित शासन प्रशासन के निर्णय अनुसार कार्य किया जाएगा।
6. यातायात को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु परसाभाटा एवं बजरंग चौक के समीप सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments