शनिवार, नवम्बर 23, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में माननीय न्यायाधीशों का आगमन: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच हुआ वृक्षारोपण...

कोरबा में माननीय न्यायाधीशों का आगमन: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच हुआ वृक्षारोपण और नौका विहार

कोरबा (पब्लिक फोरम)। उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के माननीय न्यायाधीश श्री सूर्यकांत और श्री पी. श्री नरसिम्हा, तथा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा का कोरबा जिले के बुका जल विहार केंद्र, कटघोरा में भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर उन्होंने बुका वन विश्राम गृह के प्रांगण में न्यायाधिपति, न्यायिक अधिकारीगण, और जिला प्रशासन के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

बुका जल विहार की प्राकृतिक सुंदरता ने माननीय न्यायाधिपतियों को विशेष रूप से प्रभावित किया। उन्होंने इस सुंदर स्थल के बारे में विस्तार से जानकारी ली और जल विहार केंद्र में नौकायन का भी आनंद लिया। इस दौरान, उनकी खुशी और प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जिससे स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की भी सराहना हुई।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल श्री बी. वर्मा, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के प्रमुख अधिकारीगण, कोरबा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, और अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारी, जैसे कि श्री ओंकार प्रसाद गुप्ता, न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय कोरबा, श्री जयदीप गर्ग, विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. (पी.ए.) एक्ट कोरबा, श्रीमती गरिमा शर्मा, प्रथम जिला अपर सत्र न्यायाधीश कोरबा, डॉ. ममता भोजवानी, विशेष न्यायाधीश एफ.टी.एस. कोरबा, श्री अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, तृतीय जिला अपर सत्र न्यायाधीश, और अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर श्री अजीत बसंत, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, नगर पालिक निगम कोरबा की आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगई, और वनमण्डलाधिकारी कटघोरा सहित अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे। इस भव्य आयोजन ने न्यायपालिका और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूती प्रदान की।

माननीय न्यायाधीशों का यह दौरा न केवल एक शिष्टाचार भेंट थी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और न्यायिक प्रक्रिया के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उनके आगमन ने जिले के लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार किया और न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता व समर्पण को और भी प्रबल किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments