back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेश20 अप्रैल: डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठ पत्रकार सम्मान...

20 अप्रैल: डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखकर और पत्रकारों को एकता के सूत्र में बांधने के उद्देश्य से कोरबा जिले के पत्रकारों ने मिलकर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का गठन किया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से मो.रफीक मेमन को संरक्षक, राजेश कुमार मिश्रा (मिट्ठू भैया) को अध्यक्ष, जितेन्द्र सिंह राजपूत को सचिव, संतोष सारथी को उपाध्यक्ष, कुश शर्मा को कोषाध्यक्ष, मुकेश चौहान को उप-सचिव बनाया गया है।

नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को राजस्व मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में 20 अप्रैल 2023 को शपथ दिलाई जाएगी एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकारों का भी सम्मान किया जाएगा। आयोजन सीएसईबी सीनियर क्लब में संपन्न होगा। समारोह के मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे।

विशिष्ट अतिथि मोहित राम केरकेट्टा विधायक पाली तानाखार, विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम कंवर विधायक कटघोरा, विशिष्ट अतिथि ननकी राम कंवर विधायक रामपुर, अतिथि राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर निगम कोरबा, अतिथि श्याम सुंदर सोनी सभापति नगर निगम कोरबा, की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें जिले के सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments