रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। छ.ग.सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण)आदेश 2016 के तहत नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत वर्तमान में संलग्नीकरण में संचालित 11 शासकीय उचित मूल्य दुकानों हेतु नवीन दुकान संचालन एजेंसी की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, वन सुरक्षा समिति से 30 सितम्बर 2024 तक आवेदन मंगाए गए है। इच्छुक समितियां नियत तिथि एवं कार्यालयीन समय में जिला कार्यालय खाद्य शाखा रायगढ़ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन वार्डों के लिए उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन मंगाए गए है इनमें वार्ड क्रमांक 25-कौहाकुण्डा, 31-मिट्ठुमुड़ा, 33-गांधीनगर, 28-पंजरी प्लांट, 24-विनोबा नगर, 38-देवारपारा, 48-बोईरदादर, 45-भगवानपुर, 46-उर्दना कृष्णापुर, 47-विजयपुर गोवर्धनपुर एवं 44-पतरापाली वार्ड शामिल है।
Recent Comments