back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशसेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक उत्सव: रंगारंग प्रस्तुतियों से सजी...

सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक उत्सव: रंगारंग प्रस्तुतियों से सजी एक यादगार शाम

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बालको में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने का अवसर बना, बल्कि अभिभावकों और समाज के लिए भी एक प्रेरणादायक शाम साबित हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि बालको के प्रशासन एवं कॉर्पोरेट मामलों के प्रमुख अवतार सिंह और विशिष्ट अतिथि शासकीय कॉलेज बरपाली की प्राचार्या डॉ. तारा शर्मा ने यह सम्मानजनक कार्य किया।

विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका सेठिया, सचिव राहुल सेठिया, और स्कूल प्रबंधन ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर, परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। यह कदम छात्रों में शिक्षा के प्रति समर्पण और प्रेरणा का संचार करता है।

कार्यक्रम की सबसे खास बात थी छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम। नृत्य, गायन और अभिनय से सजी इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने जोरदार तालियों के साथ बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
इस पूरे आयोजन का सफल संचालन नंदिनी श्रीवास और सीमा पाटले ने किया। अंत में गुंजन दलेला ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को सार्थक रूप में समाप्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments