back to top
मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालको टाउनशिप स्कूल में वार्षिक परीक्षा के नतीजे घोषित, मेहनती छात्रों को...

बालको टाउनशिप स्कूल में वार्षिक परीक्षा के नतीजे घोषित, मेहनती छात्रों को मिला सम्मान!

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको टाउनशिप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। इस खास मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रमणि यादव, सचिव रवींद्र यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र चंद्रा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। विद्यालय की प्राचार्या नीलम सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

समारोह में छात्रों को मिला सम्मान
इस अवसर पर मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, नए सत्र 2025-26 की शुभकामनाएं दी गईं। पालकों को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए घर और स्कूल के सहयोग पर जोर दिया। 

अतिथियों ने दी बच्चों को प्रेरणा 
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रमणि यादव ने छात्रों को निरंतर मेहनत करने और अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “शिक्षा ही वह माध्यम है जो जीवन में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाती है। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही हमारी कामना है।”

शिक्षकों और अभिभावकों ने जताई खुशी
इस कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने बच्चों की मेहनत और स्कूल के प्रयासों की सराहना की। प्राचार्या नीलम सिंह ने कहा, “हमारा प्रयास है कि हर बच्चा शैक्षिक और व्यक्तिगत रूप से आगे बढ़े।” 

नए सत्र की शुरुआत के साथ नई उम्मीदें
परीक्षा परिणाम के बाद अब नए सत्र की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। स्कूल प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों को नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के प्रति समर्पण बनाए रखने का आग्रह किया। 

यह समारोह न सिर्फ बच्चों की मेहनत का जश्न था, बल्कि उनके भविष्य को संवारने की एक नई शुरुआत भी। शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से ये छात्र निश्चित ही समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments