back to top
शुक्रवार, मार्च 14, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालको टाउनशिप स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

बालको टाउनशिप स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको टाउनशिप हा.से.स्कूल में गत दिवस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ,संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि नीरज कुमार सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि कुलदीप चंद्राकर थे। समारोह का प्रारंभ तिलक एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। प्राचार्य नीलम सिंग द्वारा विद्यालय वार्षिक रिपोर्ट का पठन किया गया।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चन्द्र मणि यादव ने अपने उदबोधन मे विद्यालय के विकास में प्रबंध समिति द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख किया, साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में एवं राज्य तथा राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में सम्मिलित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देकर उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में अपने विद्यालय जीवन का स्मरण किया। अध्ययन के साथ ही साथ व्यावहारिक क्रियाकलाप में भी सक्रिय भागीदारी का उल्लेख कर सफलता प्राप्त करने का मन्त्र दिया।

बोर्ड परीक्षाओं में एवं राज्य तथा राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इंटर हाउस प्रतियोगिता में विजेता सदन को शील्ड प्रदान किया गया।

द्वतीय चरण में प्राथमिक कक्षा, हाई स्कूल कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथिगण, पालकगण ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना कर उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रगान के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

विद्यालय प्रबंध समिति सचिव रविन्द्र यादव, और कोषाध्यक्ष महेंद्र चंद्रा का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष मार्गदर्शन एवं योगदान रहा। इस अवसर पर सहसचिव मिनेश्वर पेगु, सदस्य सीमा डहरिया, विमला मार्को, मनेन्द्र कुर्रे, रामगोविंद बरेठ आदि उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments