back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशसेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको हाउसिंग बोर्ड स्थित सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव उत्सव वाटिका में गत दिवस मुख्य अतिथि बालको मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विवेक सिन्हा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्मिता प्रसाद विशिष्ट अतिथि मुख्य प्लांट एडमिन टूर एंड ट्रांसपोर्ट कैंटीन हीरामणि शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम अतिथियों को गुलदस्ते से विद्यालय के प्राचार्य प्रियंका सेठिया सचिव राहुल सेठिया एवं शिक्षिकाओं ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सत्कार किया इसके उपरांत मंच पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना गान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

वार्षिकोत्सव में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में प्रथम द्वितीय तृतीय विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए नन्हे-मुन्ने बच्चों के प्रस्तुतीकरण को उत्साहवर्धन कर हौसला बढ़ाया गया। सफल संचालक आफरीन, फरहा एवं आभार हेमलता सिंह ने व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments