भिलाई (पब्लिक फोरम)। भिलाई स्टील प्लांट के प्रबंधन द्वारा श्रमिकों का वेतन समझौता, ग्रेच्युटी सीलिंग, बोनस आदि मुद्दों पर की जा रही घोर लापरवाही की विरुद्ध संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों ने संयंत्र के वायर राड मिल एवं मर्चेंट मिल के श्रमिकों से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा किए।
संयंत्र के कर्मचारियों ने संयुक्त ट्रेड यूनियन के अभियान की सराहना की एवं आंदोलन में पूरा साथ देने का भरोसा दिलाया। ठेका श्रमिकों ने कम वेतन पर काम करने अधिकारियों द्वारा दबाव देने की शिकायत की।
इंटक, सीटू, एचएमएस, एटक, ऐक्टू, लोईम, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन ने संयुक्त रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को सेल प्रबंधन की लापरवाही एवं तानाशाही के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही श्रमिकों के विचार जानने के लिए प्लांट के अलग-अलग डिपार्टमेंट में जाकर लगातार संपर्क अभियान चला रहे हैं।
Recent Comments