बुधवार, नवम्बर 26, 2025
होमआसपास-प्रदेशकटघोरा ICDS परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती: 28 नवंबर से...

कटघोरा ICDS परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती: 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित

कोरबा (पब्लिक फोरम)। एकीकृत बाल विकास परियोजना (ICDS) कटघोरा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परियोजना कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 04 पद और आंगनबाड़ी सहायिका के 10 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 28 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

सूचना के अनुसार कार्यकर्ता पदों के लिए आवेदन कटघोरा परियोजना के अंतर्गत निम्न आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए स्वीकृत हैं:—
ग्राम धंवईपुर: आंगनबाड़ी केन्द्र नवापारा क्रमांक 01
ग्राम खोडरी: आंगनबाड़ी केन्द्र खोडरी क्रमांक 02
ग्राम ढपढप: आंगनबाड़ी केन्द्र ढपढप क्रमांक 01
नगर पालिका दीपका: वार्ड क्रमांक 07, आंगनबाड़ी केन्द्र दीपका क्रमांक 05

इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद निम्न केन्द्रों में निर्धारित किए गए हैं:-—
केसला
झाबर
रलिया क्रमांक 02 एवं रलिया क्रमांक 03
ग्राम भिलाईबाजार: आंगनबाड़ी केन्द्र ज्योतिषनगर
तेलसरा क्रमांक 03
हुंकरा
सोनपुरी
नगर पालिका छुरीकला: वार्ड क्रमांक 10 एवं 11, आंगनबाड़ी केन्द्र दुर्गा चौक
नगर पालिका दीपका: वार्ड क्रमांक 07, दीपका क्रमांक 06

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर 28 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीधे जमा किए जा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पंजीकृत या साधारण डाक के माध्यम से भी भेजे जा सकते हैं।

आवेदन पत्र का प्रारूप और विस्तृत जानकारी परियोजना कार्यालय कटघोरा के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी आवश्यक जानकारी एवं दिशा-निर्देशों हेतु एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कटघोरा से संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments