back to top
गुरूवार, नवम्बर 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालको के मुख्य मार्ग रिंग रोड पर प्रबंधन द्वारा अघोषित चक्का जाम...

बालको के मुख्य मार्ग रिंग रोड पर प्रबंधन द्वारा अघोषित चक्का जाम के लिए वेदांता के अधिकारियों पर FIR दर्ज हो: नेता प्रतिपक्ष ने कहा


कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको के कोयला परिवहन, राखड परिवहन में लगी वाहन रिंग रोड पर कहीं भी गलत तरीके से खड़ी कर दी जाती है जिसके कारण रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है जिससे राहगीरों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है, आपातकालीन स्थिति में लोगो का बालको से निकल कर कोरबा पहुँचना दुर्भर हो गया हैं, सड़क पर उड़ती धूल से लगातार दुर्घटना हो रही है। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने इस संबंध में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि बालको के वेदांता प्रबंधन की घोर लापरवाही, हठधर्मिता एवं तानाशाही अपनी सीमा रेखा को पार कर चुकी है।

बालको कोरबा आवागमन जो पुरानी सड़क थी, जो एडीएम बिल्डिंग के सामने से जाती थी उसे बालको प्रबंधन ने अतिक्रमण करके प्लांट के अंदर मिला लिया और जो वैकल्पिक सड़क का निर्माण किए हैं जो कि अमर सिंह होटल होते हुए चेकपोस्ट होकर जाती है वहां चेक पोस्ट पर बालकों का रेलवे फाटक स्थित है जोकि प्रतिदिन 05-07 बार बंद होता है और एक बार ट्रेन पार होने में भी आधे घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इस प्रकार कोरबा बालको से पूरी तरीके से कट चुका है।

किसी को आपात स्थिति में हॉस्पिटल जाना हो तो वह वंचित हो जा रहा है। बड़ी दुर्घटना घटने का डर बना हुआ है स्कूली बच्चे और कॉलेज के बच्चे परीक्षा देने से वंचित हो जा रहे हैं ट्रेन पकड़ने वाली ट्रेनों बस पकड़ने से वंचित हो जा रहे हैं इस प्रकार के भयानक स्थिति बालकों में बनी हुई है शासन-प्रशासन इसे संज्ञान में लेते हुए बालको की दयनीय स्थिति की चिंता करते हुए स्थिति को सामान्य करने की पहल करें अन्यथा जनाक्रोश का बांध अब फूटने वाला है। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। साथ ही वेदांता प्रबंधन के अधिकारियों के द्वारा अघोषित चक्काजाम के लिए उन पर FIR दर्ज करते हुए आवगमन को सुगम और सुरक्षित बनाने की तत्काल व्यवस्था की जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments