back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशस्व. बिसाहूदास महंत जी की 46वीं पुण्यतिथि पर हुई भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा

स्व. बिसाहूदास महंत जी की 46वीं पुण्यतिथि पर हुई भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जननेता स्व. बिसाहूदास महंत जी की 46वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा ओपन थियेटर घंटाघर के पास स्थित बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान में आयोजित किया गया।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, सुरेश सहगल, सुरेन्द्र लांबा, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, लक्ष्मी देवांगन, पाली तानाखार विधायक प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, एफ डी मानिकपुरी, प्रदेश कांग्रेस सचिव बी एन सिंह, अशोक जायसवाल, मनोज चौहान, तनवीर अहमद, लखन लाल सहिस, चन्द्रकुमार पाण्डेय, रामकुमार चन्द्रा, टीकाराम मनहर, सुरजदास मानिकपुरी, अनवर राजा, सीमा उपाध्याय, एस मूर्ति, दिनेश सोनी, रज्जाक अली, हाजी इकबाल दयाला, सीताराम चौहान, पालूराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, सुरति कुलदीप, बसंत चन्द्रा, रामगोपाल यादव, प्रदीप अग्रवाल, रोपा तिर्की, अरूण वर्मा, मस्तुल सिंह कंवर, राजेश यादव, लक्ष्मी महंत, शशी अग्रवाल, प्रेमलता मिश्रा, राकेश पंकज, अमित सिंह, अशोक लोध, नफीसा हुसैन, द्रोपति तिवारी, एडी जोशी, महेन्द्र निर्मलकर, त्रिवेणी मिरी, महेन्द्र थवाईत, चंद्रशेखर महाराज, पोषक दास महंत, फुल दास महंत सहित कांग्रेसजनों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. चरणदास महंत ने कहा, “भौतिक रूप से बाबूजी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहता है। उनका जीवन सादगी और त्याग से परिपूर्ण था। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर हम कठिन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।”

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिसाहूदास महंत जी को लोकप्रिय जनप्रिय नेता निरूपित करते हुए कहा, “स्व. महंत ने चार बार मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में सेवा दी। उनकी कार्यशैली और निर्वहन की क्षमता आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है।”
सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा, “बिसाहूदास महंत जी ने सादा जीवन उच्च विचार की अवधारणा को जीवंत करते हुए एक बेहतर मिसाल कायम की। उनके द्वारा मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के बतौर किए गए कार्यों से हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।”

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा, “भारत गांवों का देश है और गांवों में ही भारत की आत्मा निवास करती है। बिसाहूदास जी ने अपने राजनीतिक करियर में ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ उच्च मूल्यों के आधार पर राजनीति करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई। कोसा वस्त्र उद्योग को अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है।”
इस अवसर पर कोरबा, रामपुर, पाली-तानाखार, कटघोरा, जॉजगीर, सक्ती, चाम्पा व कोरिया आदि स्थानों से भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments